पालकों की उपस्थिति में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों को बांटे पुस्तक और गणवेश…
हरदीबाजार – पाली विकासखंड के अंतर्गत नोडल केंद्र बोईदा के प्राथमिक शाला शांतिनगर में दुर्गेश मरावी के मुख्य अतिथि में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।नवप्रवेशी बच्चे ईतीश कुमार, कुमारी परी,आरुष कुमार बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया एवं पहाड़ा,बेल्ट, पुस्तक,गणवेश आदि प्रदान कर शाला में पढ़ने के लिए स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक मनोज चौबे ने विद्यार्थियों के प्रमुख पांच लक्षणों पर प्रकाश डाले।
शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि दुर्गेश मरावी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को नियमित शाला आने,अच्छे से पढ़ लिखकर गुरु जनों व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने, मध्यान भोजन गुणवत्ता युक्त आदि कई विषयों को प्रमुखता से कहा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी,वार्ड पंच प्रतिनिधि बालमुकुंद पटेल,शिक्षाविंद रामकृष्ण पटेल,तुलाराम सिदार, बहादुर सिंह कंवर,रामकुमार पटेल, मनसागर पटेल, ननकराम पटेल,प्रधान पाठक मनोज चौबे, सहायक शिक्षक संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।