कोरबा
शासकीय प्राथमिक शाला कासियाडीह में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया…
WhatsApp Group Join Now
दुर्गेश मरावी
हरदीबाजार – संकुल केंद्र सराईपाली के शासकीय प्राथमिक शाला कसियाडीह में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। सरपंच चन्द्रिका प्रसाद उइके ने बच्चों को नियमित शाला आने, अनुशासन में रहकर लगन से पढ़ने को कहा। शाला प्रवेश उत्सव में बच्चे पाठ्य-पुस्तक – गणवेश पाकर खुश हुए । शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच चन्द्रिका प्रसाद उइके, विशिष्ट अतिथि नोडल प्राचार्य लखन लाल बंजारे,होरी लाल पाटले, रजवाड़े सर एवं समस्त ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि,पालकगण संकुल सराईपाली शैक्षिक समन्वयक कमलेश कश्यप सहित समस्त संकुल स्तर के शिक्षक उपस्थित रहे ।