छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

स्काउट गाइड ने शिक्षकों के साथ श्रमदान कर शाला स्वच्छता अभियान में भूमिका निभाई…

On: June 17, 2024 9:52 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

सूरजपुर/ प्रेमनगर :- नवीन शिक्षा सत्र 2024- 25 प्रारंभ के पूर्व विद्यालयों में आवश्यक तैयारी हेतु छ0 ग0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के पत्र क्रमांक/ 969/ 2024/ 20- 30/ 06.06.2024 के परिपालन में कार्यालय जिला कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर के पत्रानुसार नवीन सत्र प्रारंभ के पूर्व शाला स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में प्राचार्य लिनु मिंज के नुर्देशन में स्काउट रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में शिक्षक व स्काउट गाइड मिलकर श्रमदान करते हुए साफ सफाई की गई। बता दें की नवीन सत्र 25 जून से प्रारंभ हो रहा है जिसको देखते हुए विभाग के द्वारा पूर्व तैयारी हेतु आदेश दिए हैं जिसके परिपालन में हायर सेकेंडरी स्कूल कोटेया में शिक्षक, जनप्रतिनिधियों के साथ स्काउट गाइड ने भी शाला स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दी। इस इस अभियान के अंतर्गत सभी ने विद्यालय भवन, छत, विद्यालय परिसर में उगे घास- फूस के साथ कटीलेदार पौधे, शौचालय की सफाई व रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर प्रमुखता से श्रमदान के साथ कार्य किया गया। अब विद्यालय को नवीन शिक्षा सत्र के लिए तैयार कर दिया गया है। स्काउट गाइड के इस अभियान में शामिल होने पर विद्यालय प्राचार्य लिनु मिंज ने कहा स्काउट गाइड का मूल सिद्धांत ही सेवा कार्य है इनके द्वारा विद्यालय के हर गतिविधियों में शामिल होकर सेवा कार्य करते आ रहे हैं जिससे विद्यालय के साथ छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा स्काउट गाइड को अनेक स्काउटिंग गतिविधियों में शामिल कराकर इतना आत्मनिर्भर बना दिया जाता है कि उनके अंदर सेवा भावना अपने आप पनप जाता है जिससे उनके द्वारा सेवा कार्य करने प्रेरित होते हैं। इस कार्य में संकुल समन्वयक शांतनु पाण्डेय कोटेया विद्यालय से व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, प्रदीप कुमार दास, अमरजीत सोलंकी, तुलसिंह कंवर, प्रा0 शाला प्रधान पाठक जयपाल सिरदार, कुंती सिंह, आशिषि जैल्स लकड़ा, कपिल कुमार राजवाड़े, सुश्री रीता बर्मन, गोपाल प्रसाद मैत्री, रूपसाय सिंह, अनार सिंह, बिरझु राम, शिवशोभन, हरिशरण सिंह, फेकूँ राम, महत्वपूर्ण सहयोग गाइड में दिव्या सिरदार, उतरावती सिरदार व स्काउट सुखदेव सिरदार, जनप्रतिनिधि ईश्वर सिरदार, शिवलोचनी सिरदार, सिंगारो बाई सिरदार, हरिहर यादव आदि उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!