ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

अंगद के पैर की तरह जमे है कोरिया वन मंडल में पदस्त एसडीओ,प्रमोशन के बाद प्रमोशन कभी नही हुआ ट्रांसफ..

On: November 15, 2024 11:56 AM

इस ख़बर को आगे शेयर करें

---Advertisement---

कोरिया वन मंडल वन क्षेत्रों की हरियाली जबरजस्त जो रमा वो गरमाया कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर अखिलेश मिश्रा का प्रमोशन सहायक वन संरक्षक (एसडीओ) पद पर कांग्रेस सरकार रहते वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक एफ 1 – 20 /2021/10-1 दिनाँक 29/12/2020 को किया गया । रेंजर साहब अब रेंजरों के साहब बन गए लेकिन कोरिया की हरियाली से इतना गाढ़ा मोह की प्रमोशन बाद भी कोरिया वन मंडल में ही नवीन पदस्थापना मिला और आज 3 साल से अधिक का समय बीत गया है और साहब जमे हुए है। इस बीच साहब ने कई आरोपो का भी सामना किया लेकिन मजाल है कि साहब पर कोई आंच आ जाए साहब अंगद के पैर से थोड़े ही कम है कि कही और अन्यत्र छाओ में चले जाएं अड़े रहे खड़े रहे और सामान्य वन परिक्षेत्र के बाद पार्क एसडीओ का भी प्रभार साहब के झोली में आ गया । और दायित्वों का निर्वहन करते करते हाल में एक टाइगर की मौत हो गई । लापरवाही के कारण बीड गार्ड,डिप्टी रेंजर,रेंजर निलंबित हो गए । लेकिन साहब की कुर्शी नही हिली, बाघ मौत मामले में जांच प्रक्रियाधिन है। लेकिन जिस रफ्तार से तीन वन कर्मियों को निलंबित किया गया उस हिसाब से कम से कम सहायक वन संरक्षक को बाघ मौत की जांच मामले से दूर तो रखना लाजमी था । इनके ही क्षेत्र में बाघ की मौत हुई और वही पैरवी कर रहे जो निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर सकता है। जब इनका पूरा नौकरी काल ही कोरिया वन मंडल में बीत जा रहा गिनते के कुछ महीने बचे है । ट्रांसफर के बजाए इनका सिर्फ प्रमोशन हुआ है। इनके रहते ये बात चर्चाओं में है बाघ की मौत जांच प्रक्रिया संदेह के दायरे मंडरा रही है। वैसे बता दे सायद इससे पूर्व दो बाघों की मौत को भी इन्होंने करीब से जाना है। क्योंकि इनका पूरा नौकरी का चक्र कोरिया वन मंडल से शुरू होकर कोरिया वन मंडल में ही खत्म होने के कगार पर है। इस दौरान क्षेत्र में तीसरे बाघ की मौत हुई है। आज एसडीओ है । पर पूर्व में रेंजर या फिर डिप्टी रेंजर के पद पर थे । सूत्रों की माने तो साहब प्रभारी डीएफओ या फिर असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर आसीन होने का सपना संजो रहे है। अगले पेज में पूरी बात ।

Shailesh Gupta 8770295673

"दिनेश कांशी 'State TV India' न्यूज़ चैनल के करता धर्ता हैं। वे पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनकी रिपोर्टिंग का उद्देश्य हमेशा सत्य को सामने लाना और समाज की समस्याओं को उजागर करना रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!