close
BusinessChhattisgarhFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldउत्तरप्रदेशऑटोकोण्डागांवकोरबाकोरियाखेलगैजेट्सगौरेला पेंड्रा मरवाहीजगदलपुरताज़ा ख़बरदंतेवाड़ाबस्तरबिलासपुरमनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुररायगढ़वारदातसारंगढ़सुरजपुर

वाॅलीवुड वेवसीरीज़ “गुत्थी “के लिए अम्बिकापुर में ऑडिशन का दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

Ambikapur//दिनांक-22.12.2024 दिन रविवार को 12बजे से फील आनंदम अम्बिकापुर में संजय अग्रवाल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली वाॅलीवुड वेवसीरीज़ गुत्थी के आडिशन का दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।जिसमें सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकारों के अलावा छत्तीसगढ़ के अलग -अलग जिलों – रायगढ़, रायपुर ,दुर्ग , सरगुजा , सूरजपुर एम.सी.बी. जिले के कलाकार भी शामिल हुए। सुबह से ही दूर दराज के कलाकार ऑडिशन देने फील आनंदम पहुंचे।आडिशन अपने निर्धारित समय पर आरंभ हो गया था।इस वेवसीरीज़ के आडिशन के लिए निर्णायक भूमिका हेतु शहर के वरिष्ट कलाकार श्री विनय अम्बष्ट , एवं सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री कृष्णानंद तिवारी जी को सौंपी गयी।यह आडिशन शाम पांच बजे तक चला।_

 _इस वेवसीरीज़ के डायरेक्टर राम गोस्वामी जी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वो स्वयं सूरजपुर जिले के ग्रामीण अंचल से आते हैं।इसलिए उन्होंने बताया कि वे ग्रामीण अंचल के यथार्थ जीवन को काफी करीब से समझते हैं। और उन्होने अभिनय एवं डायरेक्शन क्षेत्र में म.गा.अं.हि.वि., वर्धा (महाराष्ट्र ) से एम.ए फ़िल्म &थिएटर किये है एवं एन .एस .डी. और FTII पुणे से वर्क शॉप कोर्स किया है साथ ही क ई फिल्मों टीवी सीरीयल एवं वेव सीरीज़ में बतौर असिस्टेंट निर्देशन भी किया है।_

 _वेवसीरीज़ निर्माण को लेकर उन्होने बताया कि मैं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े घटित मानवीय संवेदनाओं व अमानवीय घटित घटनाओं से जुड़ी आम जन जीवन की सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश है। ‘गुत्थी’ एक सरगुजा संभाग के आम जनजीवन के पर आधारित वेवसीरीज है। इसे ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाया जा रहा है जिसमें बहुचर्चित वेवसीरीज़ मिर्जापुर एवं पंचायत के कलाकार शामिल भी हैं परंतु स्थानीय कलाकारों को भरपूर अवसर देने का प्रयास किया है। इसी तारतम्य में प्रथम चरण का आडिशन कोरिया जिले में दूसरा चरण का आडिशन सरगुजा में रखा गया है।_

 _मैं धन्यवाद करना चाहुंगा सर्वप्रथम हमारे वेवसीरीज के निर्माता श्री संजय अग्रवाल जी का जिन्होने मुझे यह अवसर प्रदान किया जिनकी वजह से स्थानीय कलाकारों को अवसर दे सका।_

 __इस वेवसीरीज़ के शूटिंग को लेकर उन्होने बताया कि हमारी शूटिंग जनवरी से आरंभ हो जाएगी । साथ ही पूरे प्रोडक्शन टीम का धन्यवाद किया एवं पूरे टीम सुशील मालिक प्रकाश गौतम रितेश साहू संदीप दुबे रूपेश तिवारी विकाश यादव मनीष सिंह राजपूत सत्यजीत मिश्रा साथ ही अम्बिकापुर के सभी सम्ननीय वरिष्ठ कलाकार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इसके लिए सभी का आभार ।_

 _साथ ही आपने कहा जो कलाकार इस आडिशन में भाग नहीं ले सके हैं उन्हे निराश होने की आवश्यकता नहीं है वो हमारे प्रोडक्शन के कास्टिंग डायरेक्टर को अपना प्रोफाइल भेज सकते हैं। हमारे कास्टिंग डायरेक्टर

श्री प्रवीण तिवारी,- 8120590498

विशाल अग्रहरि जी – 8770987529,से संपर्क कर सकते हैं।_

अम्बिकापुर की पूरी टीम जिन्होने शानदार आडिशन को सफल बनाया उन सभी को हृदय से आभार ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!