कोरबा
महिला की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी..घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है

State TV India korba – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोडरी रिसदी में एक महिला के शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह खोडरी ग्राम के रिसदी सुंदरहा नाले के पास महिला की अर्धनग्न हालत में शव देखा गया। महिला की साड़ी भी जली हुई है । महिला की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों द्वारा कुसमुंडा पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। रिस्दी गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सुनसान इलाके में नाले से लगे झाड़ियों के बीच महिला का शव मिलना बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है ऋ फिलहाल जांच उपरांत ही पूरे मामले का खुलासा होगा । पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।