हरदाडीह में कामता प्रसाद का शिव कथा आयोजन 7 जून से
सीपत संकटहरणी मां बंजारी धाम सीताकुंड हरदाडीह के विशेष आशीर्वाद से एकदिवसीय शिव कथा प्रसंग भोला के बिहाव का आयोजन दिनांक 07 जून 2024,दिन शुक्रवार,समय रात्रि 8:00 बजे से आयोजन स्थल स्कूल ग्राउंड ग्राम हरदाडीह,पोस्ट एरमसाही,थाना सीपत जिला बिलासपुर में किया जा रहा है जिसके मुख्य व्याख्याकार छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी भाषा के ज्ञाता कीर्तनकार कामता प्रसाद शरण जी रहेंगे कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रेवाशंकर साहू एवं विशेष सहयोगीगण कामता प्रसाद नायक,सहोद़ा देवी नायक, राजेन्द्र कुमार नायक,नरेश कुमार नायक,सहसराम साहू,देवराम साहू,हृदयलाल साहू,तीजराम साहू व समस्त ग्रामवासीयों द्वारा कार्यक्रम आयोजन होगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिव भक्तों को उनकी संपूर्ण मनोकामना पूरा हो बरसात के पहले शिव शंकर का आशीर्वाद समस्त क्षेत्र वासियों को प्राप्त हो एवं सुख समृद्धि मिले समस्त श्रद्धालुजन,भक्तजन से विनम्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग आशीर्वाद प्रदान करे व कार्यक्रम को सफल बनावे ।