Chhattisgarhकोण्डागांव

बस्तर अंचल केपढ़े-लिखे बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं :- शिव कुमार नेताम 

WhatsApp Group Join Now

रूपेन्द्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर

कोंडागांव जिले के हजारों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक युवतियां, रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, आना वाला समय बहुत ही दयनीय और गंभीर हो जाएगा । समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बस्तर क्षेत्र की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगा ।

कोण्डागांव जिले के दोनों विधानसभाओं में भाजपा के विधायक हैं ,और प्रदेश में भाजपा कि सरकार बनी है । चूंकि अब वर्तमान सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए, यह क्षेत्र के साथ-साथ समूचे बस्तर तथा कोंडागांव जिले में स्थानीय भर्ती करवा कर स्थानीय बेरोजगारों को उनके योग्यताओं के अनुसार उन्हें रोजगार दिया जाए । वह चाहे कोई भी सरकारी संस्थान हो, हमारे ग्रामीण अंचल के बच्चे इतने सक्षम नहीं कि, वे बाहर जाकर के अलग से प्राइवेट कोचिंग करें, और कांप्टीशन पेपर फाइट कर पाए ।

रोजगार नहीं मिलने पर बड़ी तादाद में यहां के युवक- यूवतियां लगातार दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं । देखते ही देखते यहां तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के पद पर भी बाहरी व्यक्तियों को नियुक्त किया जा रहा है ।

बैकलाग भर्ती भी अब तक पेंडिंग है। आप सभी को चैनल (अखबार)के माध्यम से याद दिलाना चाहुंगा, पूर्व सरकार के द्वारा स्थानीय भर्ती को भी खत्म किया गया था। जिसका परिणाम आप सभी ने देख ही लिया है । अब वर्तमान सरकार ने भी चुनाव से पहले शत् प्रतिशत स्थानीय भर्ती लागू करने का दावा किया था

और प्रदेश में भाजपा सरकार बने दस महिने हो गये है। लेकिन अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है ।

हमर राज पार्टी बस्तर के युवाओं के भविष्य के लिए सरकार को बाध्य करेगी की स्थानीय भर्ती शुरू करें, अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी मुहिम चलाया जाएगा।

 

शिव नेताम

जिला अध्यक्ष कोंडागांव

हमर राज पार्टी

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!