छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

सिध्दार्थ का एकलव्य आवासीय विद्यालय कोरबा में चयन…

On: July 14, 2024 12:19 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

सीपत/गुड़ी // मस्तुरी विकास खण्ड अंतर्गत दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल गुड़ी सीपत के विद्यार्थियों का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोरबा के लिए चयन हुआ है। वर्ष 2024 के चयन परीक्षा में दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल गुड़ी के अनुसूचित जनजाति वर्ग के कई बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी थी । जिसमें ग्राम पंचायत जुहली निवासी सिद्धार्थ बरकड़े पिता प्रमोद बरकडे कक्षा 6 वी में चयनित होने में सफल रहे। चयनित बच्चे विद्यालय के सफल होने के पीछे डायरेक्टर आकाश दीप ओझा और प्राचार्य संगीता मिश्रा और पूरे विद्यालय के शिक्षकगण के कुशल मार्गदर्शन रहा है ।

जिसके परिणाम स्वरूप प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु बच्चों का चयन हो रहा है जिसमे करिश्मा सिंह, रीना, काजल, अंजली, योगेश्वरी, नेहा,पूर्णिमा, अनुपम, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अनंत जी, लीमा तोषी मोदी सहित समस्त शिक्षको के द्वारा बच्चो को पुरुस्कृत कर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!