गांव में स्मार्ट स्कूल, A,B,C नहीं दुनिया जानेंगे पोटेडांड़ के माध्यमिक विद्यालय के बच्चे, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्मार्ट क्लास का शुभारंभ…
दिनेश कांशी बैकुंठपुर ब्यूरो// प्रदेश सरकार के प्रयासों से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें से एक है स्मार्ट क्लास की शुरुआत. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से महज दूर स्थित ग्राम पंचायत पोटेडांड़ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पोटेडांड़ अब स्मार्ट स्कूल बन गया यह के बच्चे अब पढ़ाई के साथ साथ देश व दुनिया के बारे में भी जान सकेंगे और शिक्षकों को भी अब पढ़ाने में आसानी होगी बच्चे स्मार्ट क्लास पाकर काफी ज्यादा खुश नजर आए।पोटेडांड़ में स्मार्ट क्लास की शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के द्वारा किया ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?
जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय में को स्मार्ट क्लास की सुरुवात किया गया है स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को आडियो व विडियो फॉर्मेट में शिक्षा प्रदान किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जिले के और अधिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस बनाने की तैयारियां जोरों पर है। जल्द ही बाकी स्कूलों को भी स्मार्ट क्लास मिल जाएगा। इसके अलावा आने वाले समय पर होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए बेहतर तैयारी चल रही बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस दी जा रही है ताकि बच्चे बेहतर से बेहतर रिजल्ट ला सके ।
अध्यापिका ने क्या कहा?
पोटेडांड़ माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका बताया कि उनके स्कूल में स्मार्ट क्लास की सुरुवात होने से बच्चों को वीडियो और अन्य डिजिटल माध्यमों से पढ़ाया जाएगा . उन्होंने कहा कि वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करवाने से उनकी रुचि बढ़ती है और वे विषय को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं. उनके अनुसार, वीडियो देख कर सीखी गई बातें बच्चों के मस्तिष्क में लंबे समय तक रहती हैं।