close
बिलासपुर

कोलवाशरी के जनसुनावई का जम कर विरोध… ग्रामीण हुए लामबंद…..

दुर्गेश चंद्राकर

बिलासपुर – मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम रलिया में मेसर्स अरपा कोल बेनिफिकेशन एंड एनर्जी एल.एल.पी. कोलवाशरी खुलने के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा 7 जनवरी को लोक सुनवाई का आयोजन करने जा रही है। जिसको लेकर तकरीबन 12 गांवों के प्रभावित किसानों ने लोक सुनवाई का विरोध करने की ठान ली है।

कोलवाशरी खुलने से क्षेत्र के तजरीबन 12 गांव जयरामनगर, रलिया, बेलटुकरी, कछार, एरामसाहि, हरदादिह, सुखरीपाली, भिलाई, गतौरा, किसान परसदा और भनेशर के तकरीबन 20 हजार लोग प्रदूषण से प्रभावित होगा। क्षेत्र के लोग राखड़ से प्रभावित है ही अब कोलवाशरी की सुनवाई की खबर जानकर लोग चिंतीत है।
कोलवाशरी से किसानों की बड़ी संख्या में खेती प्रभावित होंगी,बड़ी गाड़ियों के चलने से सड़क हादसे के आंकड़े बढ़ेंगे।7 जनवरी को होने वाले लोक जनसुनावई का 12 गांवों के ग्रामीण जम कर विरोध करने के फिराक में है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!