छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

उरगा क्षेत्रान्तर्गत भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी हुए 03 नग एक्साईड बैटरी चोरी के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता…04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया

On: June 8, 2024 11:26 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरबा – प्रार्थी संजु राठौर पिता राकेश कुमार राठौर उम्र 38 वर्ष सा0 राजनदन नगर श्रीगर अटसु थाना अजीतमल जिला औरेया उत्तरप्रदेश हा0मु0 भारत माला प्रोजेक्ट तरदा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा बिलासपुर से उरगा NH 130 भारत माला प्रोजेक्ट का कार्योदेश जी.आर0 इन्फ्रा प्रोजेक्ट को प्राप्त है, ग्राम उरगा CH62944 flyover का कार्य चल रहा है जहॉ से दिनांक 25.05.2024 के रात लगभग 12.45 बजे अज्ञात 04 लोग मो0सा0 से आये और source light में लगे 03 बैटरी को चोरी कर ले गये है। जिसकी सूचना रात का प्रहरी कन्हैया प्रसाद द्वारा दिया गया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के द्वारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युबीएस चौहान (रा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा (रा.पु.से) व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमति प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी व चोरी गए मशरूका का पतासाजी में लिया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की तरदा होटल में 04 लड़के पुरानी बैटरी बेचने के संबंध में आपस में चर्चा कर रहे है कि संदेह के आधार पर सूचना पर ग्राम तरदा जाकर संजु जायसवाल होटल में चारो लड़को को नाम पता पूछकर थाना लाये। उसके बाद पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो अपने -अपने कथन में सचिन भारद्वाज, रविन्द्र टण्डन, चन्द्र विजय भारद्वाज, जागेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना समय 25.05.2024 की रात्रि चारो लोग सचिन व जागेश्वर के मो0सा0 में बैठकर चोरी करने के लिए भारत माला निर्माणाधीन रोड़ रिलेक्स इन होटल के आगे गए और सोलर लाईट सिस्टम में लगे 03 नग एक्साईड को निकाले फिर सचिन के मो0सा0 सीजी 12 बीएल 8185 और जागेश्वर पटेल के मो0सा0 सीजी 12 एसी 2989 में लोड करके एक बैटरी सचिन के घर, एक बैटरी चन्द्रविजय के घर एवं एक बैटरी रविन्द्र टण्डन के घर छुपाकर रखना तथा चोरी में उपयोग किये मो0सा0 को अपने-अपने घर में रखना कबुल किये है कि मेमोरेण्डम कथन बाद हमराह स्टॉप एवं गवाहान के संदेहियों को साथ लेकर बताए स्थान में जाकर मुताबिक जप्ती पत्रक के तीन नग एक्साईड बैटरी लाल रंग की तथा 02 मो0सा0 सीजी 12 बीएल 8185 एवं सीजी 12 एसी 2989 को मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपीगणों के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपीगण—
01. रविन्द्र टण्डन पिता भागबली टण्डन उम्र 19 वर्ष सा0 देवरमाल 02. जागेश्वर पटेल पिता दादुराम पटेल उम्र 29 वर्ष सा0 अखरापाली थाना उरगा
03. सचिन उर्फ विक्की भारद्वाज पिता राम लाल उम्र 28 वर्ष सा0 अखरापाली थाना उरगा
04. चंद्रविजय भारद्वाज पिता गिरवर उम्र 29 वर्ष सा0 अखरापाली थाना उरगा

के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, स.उ.नि. बलीराम निराला, आरक्षक नरेश टांण्डेल, कौशल महिलांगे, नितेश तिवारी, राज कुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

और पढ़ें

State TV India

Watch: नाइट क्लब के बाहर लड़की की नौटंकी, शराब पीकर किया ड्रामा, पुलिस से भी उलझी, वीडियो वायरल

Korba Breaking: बांकी मोंगरा में मिली युवक की लाश की हुई शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी…जांच में जुटी पुलिस

राजस्व पटवारी संघ कोरबा के सचिव बने गोविंद सिंह कंवर

भाजपा मंडल हरदीबाजार के शक्ति केंद्र रेंकी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई

हरदीबाजार मंडल के अध्यक्ष बने कृष्णा पटेल… कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

राज्यपाल रमेन डेका जी से वनवासी कल्याण आश्रम रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर जनजातीय विषयों से संबंधित पुस्तकें भेंट की एवं आश्रम की गतिविधियों से अवगत कराया

Don`t copy text!