छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन का समर्थन
जिज्ञासा देवांगन दंतेवाड़ा /छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा दंतेवाड़ा के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ द्वारा तीन सूत्रीय माग 1 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के लंबित कार्य आधारित वेतन PLP का भुगतान माह मई 2024 का पूर्ण किया जावे एवं आगामी माह से नियमानुसार प्रत्येक माह के 15 तारिक के भीतर भुकतान करना सुनिश्चित किया जावे 2 महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो के सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुऐ उनके गृह मे स्थानान्तरण देने हेतु छूट प्रदाय किया जावे एवं मुख्यालय निवास का दायरा मुख्यालय से 8 कि. मी.की परिधि मे निवास करने हेतु छूट दिया जावे 3 श्री पवन वर्मा जिला सयोजक कांकेर की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल निरस्त कर सेवा मे बहाल करते हुए दोषी अधिकारीयो के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही किया जावे को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन का समर्थन दिया है जिसमे जिलाध्यक्ष आर के जाटव जिला उपाध्यक्ष चंचल कुमार देवांगन सचिव मोहन सम्राट कोषाध्यक्ष एच आर केकम ,सुशील कुमार गुप्ता, सी एच ओ संघ जिला अध्यक्ष अंजू , गौरव मिश्रा,ममता सोनी,विद्या हालदार, वनिष्टा ,सूरज कर्मकार,दिव्य सिदार,रूबीना मरकाम ,सविता नाग आदि उपस्थित थे ।