सुरेश सिंह और शिवकुमारी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने दिया प्रमाण पत्र…

कोरिया / पंचायत आम निर्वाचन के तहत आज सोनहत क्षेत्र के दो जिला पंचायत क्षेत्रों का जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त मतों का सारणीकरण कार्य सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सारणीकरण के पश्चात परिणामों की घोषणा की और सम्यक रूप से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र दिया। विदित हो कि आज सारणीकरण के पश्चात परिणामों को जारी करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में सोनहत क्षेत्र में प्रथम सीट अनुसूचित जनजाति मुक्त में कुल 5 अभ्यर्थी मैदान में थे यहां कुल 16 हजार 310 वोट डाले गए थे और इनमें 650 वोट खारिज किए गए। यहां से प्रत्याशी कृष्ण कुमार सोन पाकर 2198, रजवंती को 608, राम प्रताप मरावी को 3875, सुरेश कुमार सिंह को 7895 तथा तिलकधारी सिंह गोंड को 1084 मत प्राप्त हुए। सोनहत प्रथम सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सुरेश कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया।
इसी क्रम में सोनहत क्षेत्र क्रमांक दो अजजा महिला से कुल तीन अभ्यर्थी मैदान में थे। यहां कुल 16 हजार 692 वोट डाले गए थे जिसमें 884 मत खारिज किए गए। प्राप्त मतों से जयवती चेरवा को 5047, शिवकुमारी सिंह को 3047 तथा शिवकुमारी अशोक कुमार को 7714 मत प्राप्त हुए। सोनहत द्वितीय सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली शिवकुमारी अशोक कुमार को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस कार्यवाही में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ऋतु साहू और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।