close
Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर

धान खरीदी व्यवस्था को लेकर तहसीलदार हरदीबाजार का धान उपार्जन केंद्र कोरबी (धतूरा) मे औचक निरीक्षण

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

हरदीबाजार/कोरबी धान खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के प्रारम्भ होते ही प्रदेश सहित कोरबा जिले के सभी अधिकारी धान खरीदी को लेकर सक्रिय हो गए है, रविवार 17/11/2024 को विकासखंड पाली अंतर्गत तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु पैकरा धान उपार्जन केंद्र कोरबी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहा सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार इस वर्ष निर्देशित खरीदी केंद्र मे आवश्यक सीसीटीवी कैमरे का जायजा लिए व धान खरीदी को लेकर आवश्यक तैयारी फड़ की साफ सफाई, फेंसिंग, विद्युत व्यवस्था, बैनर पोस्टर सहित आवश्यकतानुसार उपलब्ध कर्मचारियों व हमालो की जानकारी ली | चुकी खरीदी केंद्र कोरबी जिले के अन्य जिले से जुड़ी बार्डर वाली 15 संवेदनशील केन्द्रो की लिस्ट मे आती है इस लिए कोरबी के फड़ प्रभारी सहित कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशासनिक फेरबदल कुछ दिन पूर्व ही जिला प्रशासनिक द्वारा किया गया है, इस औचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विष्णु पैकरा के साथ हल्का पटवारी अनुराग कौशिक कोरबी सरपंच प्रतिनिधि विजय धनुहार धान खरीदी प्रबंधक समुंद सिंह फड़ प्रभारी शैलेंद्र राठौर कंप्यूटर आपरेटर भूपेंद्र तिवारी चौकीदार पवन राठौर सहित पंचायत कोटवार भी उपस्थित रहे जहा खरीदी केंद्र कोरबी के व्यवस्था को देखकर तहसीलदार पैकरा संतुष्ट दिखे |

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!