खेल

T20 WC 2024: स्टार खिलाड़ी का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल, अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार

WhatsApp Group Join Now

T20 World Cup 2024 Sandeep Lamichhane: टी-20 विश्व कप के लिए ज्यादातर टीमें अमेरिका पहुंच चुकी हैं। कुछ टीमें वार्मअप मैच भी खेल रही हैं। जहां विश्व कप के लिए उनकी तैयारियां देखने को मिल रही हैं। विश्व कप की शुरुआत 2 जून से होगी, लेकिन इससे पहले नेपाल की टीम को बड़ा झटका लग गया है। स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया गया है।

वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल

अमेरिकी दूतावास की ओर से लामिछाने को वीजा देने से इनकार करने के बाद उनके टी-20 विश्व कप में खेलने की संभावना बहुत कम हो गई है। हो सकता है कि उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़े। नेपाल क्रिकेट की ओर से गुरुवार को लामिछाने के वीजा के बारे में डिटेल दी गई। इससे पहले भी संदीप को वीजा देने से इनकार कर दिया गया था। संदीप स्टार खिलाड़ी होने के साथ-साथ विवादास्पद प्लेयर भी हैं। उन पर रेप का आरोप लगाया गया था। उन्हें दी गई आठ साल की सजा को इस महीने एक अपील पर रद्द कर दिया गया था। उन्हें बरी कर दिया गया है।

कई प्रयास किए गए

नेपाल की टीम लामिछाने को शामिल करना चाहती थी, लेकिन इससे इनकार कर दिया गया है। पूर्व कप्तान ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनका अमेरिकी वीजा अस्वीकार कर दिया गया है। इस निर्णय को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कई एजेंसियों के जरिए अमेरिकी दूतावास से संपर्क किया था। हालांकि लामिछाने के लिए किए गए सभी प्रयासों के बाद वीजा देने से इनकार कर दिया गया। नेपाल क्रिकेट के पोस्टर बॉय रहे संदीप लामिछाने को वीजा न दिए जाने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्हें पहले बलात्कार का दोषी पाए जाने के कारण मूल टीम में शामिल नहीं किया गया था। बाद में ये संभावना जताई जा रही थी कि यदि उन्हें वीजा मिल जाता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि नेपाल की टीम को ग्रुप-डी में रखा गया है। जिसमें बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। नेपाल की टीम अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 4 जून को खेलेगी।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल की टीम

टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल मल्ला, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी।

Back to top button
Don`t copy text!