close
कोरबा

बोईदा हायर सेकेंडरी के प्रतिभा को मिला मेधा सम्मान…

State TV India korba हरदीबाजार – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के कु. प्रतिभा पटेल पिता श्रवण पटेल ने कक्षा दसवीं सत्र 23 -24 में 94% प्राप्त की है विद्यालय में सर्वोच्च स्थान रहा है जिनका पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और छात्रा आगे और पढ़ाई करना चाहती है जिसको विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए श्रद्धा महिला मंडल ने रवींद्र भवन वसंत विहार एस ई सी एल बिलासपुर द्वारा उनके प्रतिभा को निखारने हेतु व आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से मेधा सम्मान 2024 के तहत ₹10000 मोमेंटो प्रशस्ति पत्र एवं पर्यावरण संतुलन हेतु एक पौधा के साथ सम्मानित किया गया

 

जो कि छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु अत्यधिक उत्साहवर्धन रहा श्रद्धा महिला मंडल का यह कार्य छात्र छात्रों में सशक्तिकरण व भविष्य हेतु मिल का पत्थर साबित होगा विद्यालय के लखन लाल बंजारे प्राचार्य का संरक्षण व राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी का विशेष कुशल मार्गदर्शन,प्रोत्साहन व योगदान रहा साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा सम्मान के इस मौके पर विभा शुक्ला शा उ मा विधालय रामपुर,राजेंद्र कुमार नायक व कुमारी प्रतिभा पटेल बोईदा ने कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मान प्राप्त किया ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!