छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

जल जीवन मिशन योजना की निर्माणाधीन टंकी जिम्मेदारों की लापरवाही से हादसों को कर रहा आमंत्रित

On: January 9, 2025 7:14 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

कोरिया(छत्तीसगढ़) :- जल जीवन मिशन योजना का हाल जिले में कछुए की रफ्तार पर कायम है। कई इलाकों में कंट्रक्सन का काम चल रहा है। लेकिन हाइट टंकी निर्माण में जिम्मेदारों की तरफ से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में नही रखा जा रहा है । ऊँचाई पर कार्य कर रहे मजदूर हो या फिर रहवासी इलाको में निर्माण हो रही ऊंची टंकी पर कोई भी सुरक्षा घेरा नही है। न ही कोई रोक टोक करने वाला है । ऐसे में जिम्मेदार मानो किसी गंभीर हादसे का इंतजार कर रहे हो?

स्टेट टीव्ही इंडिया न्यूज की टीम जब सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कटगोड़ी के आश्रित वन ग्राम  आनंदपुर क्षेत्र का दौरा कर रही थी तभी जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी पर नजर पड़ी उस ऊंची टंकी के नीचे छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे । निर्माणाधीन होने से कई बांस की बल्लियों का सहारा दिया गया है। खेल खेल में टंकी के पाया पर चढ़ कर बच्चे खुद रहे थे। जो मासूम बच्चे खतरे को नही भाप सकते पर जिम्मेदार अनजान हो तो जगाने के लिए लिखना पड़ता है। हमारी टीम ने बच्चों को खतरे वाले जगह से हटाते हुए उन्हें बताया और समझाया भी पर जो समझदार जिम्मेदार है । उन्हें इस कंट्रक्सन साइड पर सुरक्षा के इंतजामात भी करना था खाली निर्माण कार्य कराना ही जिम्मेदारी नही है? ताकि कोई अनहोनी हादसा जैसे कृत की उत्पत्ति निर्माण कार्यो से न हो क्या एक्सन जिम्मेदार लेंगे ये समय पर आश्रित है।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!