शिक्षक ने स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिवस
कोरबा -जिले पाली विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक शाला मुरली संकुल केंद्र बोईदा के शिक्षक एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संकुल अध्यक्ष रमेश कुमार जांगड़े ने स्कूल के बच्चों, शिक्षकों,शाला प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के तहत छायादार एवं फलदार वृक्षारोपण किया गया एवं माध्यमिक शाला मुरली के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं स्पीड एवं मौखिक गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुमारी दिव्य प्रभा कक्षा आठवीं, बेस्ट केचर रेडर में कु.निशु कक्षा आठवीं, अनुशासन में विकास कुमार कक्षा आठवीं, चित्रकला बेस्ट पेंटर में कुमारी पल्लवी को मेडल प्रदान कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक, जिला संगठन मंत्री सत्य प्रकाश खांडेकर, जिला सह सचिव ओम प्रकाश खाण्डे ने रमेश जांगड़े को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।उपस्थित छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी के पांच लक्षण कौंवे की तरह चेष्टा, बगुले की तरह ध्यान, कुत्ते की तरह नींद, अल्पाहारी, गृह त्यागी इस पांच प्रमुख लक्षण को यथासंभव अपने जीवन में अमल करने बच्चों को कहा गया।आगामी वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाले कक्षा छठवीं से आठवीं तक के मेधावी विद्यार्थीयों को संघ के द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक मनबोध सूर्यवंशी,संकुल शैक्षिक समन्वयक सत्य प्रकाश खांडेकर,शिक्षक शिशुपाल प्रभाकर, पुनाराम खूंटे,प्रकाश चंद्र भारद्वाज, शिवकुमारी कोराम पंच,नीला पावले,श्रीमती कंचन कंवर,कुमारी श्वेता पटेल, चंद्रमा पावले,सालिक राम ध्रुव, गोवर्धन प्रसाद पटेल, देव प्रसाद कोराम, दशरथ कंवर, रुकेश पटेल,विदेशी कंवर,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिसाहिन बाई,अमर दास,दिलहरण पटेल गोविंद पटेल आदि ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये