Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने शिक्षक व पालक ने की चर्चा…संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक शाउमवि बोईदा में हुई संपन्न

हरदीबाजार – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई।बैठक का शुभारंभ नोडल प्राचार्य लखन लाल बंजारे के द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा व परिचय के साथ शुरू हुआ।शासन के निर्देशानुसार मुख्य रुप से 12 बिन्दुओं पर पालकों से चर्चा व संवाद किया गया।नोडल प्राचार्य लखन लाल बंजारे,संकुल समन्वयक होरी लाल पाटले,खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व संकुल केंद्र बोईदा अध्यक्ष रमेश जांगड़े,बुद्धेश्वर सोनवानी,गनपत ध्रुव,शिशुपाल प्रभाकर, गणेश मिरेन्द्र, जितेन्द्र नेटी, प्रेमदास मानिकपुरी, ज्योतिष तिवारी ने 12 बिंदुओं पर जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बोझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना,बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी,जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को अवगत कराया गया। पालक भी इस मेगा बैठक में खासे उत्साहित नजर आये ।इस बैठक में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक मेम सिंह जगत,मुरली सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह कंवर, प्राचार्य लखन लाल बंजारे,सीएसी होरी लाल पाटले,तुंगन पटेल, दुर्गेश मरावी,खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व संकुल केंद्र बोईदा अध्यक्ष रमेश जांगड़े, जितेन्द्र नेटी, गणेश कुमार मिरेद्र, ज्योतिष तिवारी,गनपत ध्रुव, शिशुपाल सिंह प्रभाकर, नरेश कुमार जायसवाल,भारती सिंह तोमर, निहारिका,किरणलता जांगड़े, श्याम कुमारी मरावी,अमर दास,सालिकराम ध्रुव, राजेन्द्र कुमार, सुमित्रा जगत, कृष्णा लाल कश्यप, शिवनारायण जगत, द्वारिका यादव, चित्रपाल श्रीवास, रामकुमार जगत, मनीष पटेल, मकुंद पटेल,शिवराजी पटेल सहित बड़ी संख्या में पालक,शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!