Chhattisgarhकोरिया

सहायक शिक्षक के भरोसे प्राथमिक शाला सोनारी,प्रमोशन में आए शिक्षक अन्यत्र दे रहे सेवाएं…

WhatsApp Group Join Now
कोरिया :- सोनहत विकासखण्ड के ग्राम सोनारी प्राथमिक शाला स्कूल सहायक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। डेढ़ वर्ष पूर्व प्रमोशन में यहाँ आए शिक्षक अन्यत्र सेवाएं दे रहे है। सहायक शिक्षक के कंधों पर 1ली से लेकर 5वी क्लास तक के बच्चों को अध्यन कराने की जिम्मेदारी है। जो भगवान भरोसे ही नजर आता है। क्योंकि सहायक शिक्षक समय की बेड़ियों के चक्र के अधीन है। एक समय और एक शिक्षक को एक से लेकर पांच क्लास तक के बच्चों को पढ़ना संभव नही है। ऐसे में एकल शिक्षक के भरोसे स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जबकि दूसरे शिक्षक स्कूल से डेढ़ साल से दूर है।
मामले पर मिली जानकारी अनुसार :- जिस शिक्षक का प्रमोशन पर सोनारी प्राथमिक शाला में पदस्थापित किया गया है वे पूर्व में सुकतरा स्कूल में पदस्थ थे । प्रमोशन पर उन्हें सोनारी स्कूल मिला लेकिन सुकतरा स्कूल एकल शिक्षक होने की वजह से वे रिलीफ नही हो पा रहे है। डेढ सालों से सुकतरा स्कूल में कोई अन्य शिक्षक नही पहुँचा है ऐसा कहना है स्तानीय जिम्मेदारों का लेकिन सवाल तो लाजमी है सुकतरा स्कूल के शिक्षक का प्रमोशन कर अन्यत्र पदस्थापित किये गए तो सुकतरा में खाली स्थान की पूर्ति तो की गई होगी वो शिक्षक कहा है। या फिर अंधाधुन शिक्षक विहीन स्कूल की बिना चिंता किये पदस्थापना कर दिए जाते है? और नतीजा कुछ ऐसे सामने आने लगते है।
दूसरी ओर खण्ड मुख्यालय से 40 से 50 किलोमीटर दूर से शिक्षक ला कर खण्ड मुख्यालय के इर्द गिर्द अटैच किये जा रहे है । लेकिन जिनकी पद स्थापना हो गई है खण्ड मुख्यालय के समीप वो आज भी वनवास काट रहे है। स्तानीय शिक्षा विभाग मन माना रवैया कब तक अपनाएगा समझ से परे है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!