ऑल इंडिया ओपन सिलंबम राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ राज्य को दस पदक..
ऑल इंडिया ओपन सिलंबम राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ राज्य की टीम ने जीते 3 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक..
ऑल इंडिया ओपन सिलंबम राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ राज्य को दस पदक
राजनांदगांव/जांजगीर चांपा : ऑल इंडिया सिलंबम फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा ऑल इंडिया ओपन सिलंबम राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2024-25 (बालक/बालिका) का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 03 फ़रवरी 2025 स्थान – सीएसआई इनडोर ऑडिटोरियम, जिला – कन्याकुमारी, तमिलनाडु में किया गया l ऑल इंडिया ओपन सिलंबम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनो वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें 16 राज्यों ने भाग लिया l छत्तीसगढ़ से कुल 7 सदस्यीय सिलंबम टीम ने राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ एमेच्योर सिलंबम एसोसिएशन के संस्थापक श्री एस गगन सिंह जी के मार्गदर्शन में भाग लिया और उन्होंने बताया कि सिलंबम खेल तमिलनाडु का पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल है जो कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है जल्द ही यह स्कूल गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलों इंडिया गेम्स में पदक टैली खेल के रूप में शामिल किया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को आगामी भविष्य में काफी लाभ होंगे l राष्ट्रीय महासंघ कप में राज्य से 6 खिलाड़ी चयनित किये गये थे जिसमे बालक वर्ग मे – गजेंद्र कश्यप ने जूनियर वर्ग मे 2 रजत पदक (इवेंट – नेदु कंबु वीचू और कंबु संदई मे), युवराज पाटले ने जूनियर वर्ग मे 1 कांस्य पदक (इवेंट – कंबु संदई मे) और बालिका वर्ग मे – जान्हवी राठौड़ ने जूनियर वर्ग मे 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक (इवेंट – कुलु अयुथा वीचू और कंबु संदई मे), नेहा कश्यप ने जूनियर वर्ग मे 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक (इवेंट – कुलु अयुथा वीचू और कंबु संदई मे), आस्था सिंह राठौड़ ने जूनियर वर्ग मे 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक (इवेंट – कुलु अयुथा वीचू और कंबु संदई मे) और आरती उपाध्याय ने सीनियर वर्ग 1 रजत पदक (इवेंट – कंबु संदई मे) ने भाग लिया और राज्य के लिए दस पदक प्राप्त किए l छत्तीसगढ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जितकर राज्य का नाम गौरवान्वित किया और सभी छत्तीसगढ़ वासियो का मान बढ़ाया है l छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष – विन्धेश्वर शरण सिंह देव, उपाध्यक्ष ललित कुमार , महासचिव एस गगन सिंह , कोषाध्यक्ष आशीष राउत , सहसचिव मनीष कुमार , राज्य कार्यकारी बोर्ड सदस्य शरफराज आलम, जोसफ केरकेट्टा , भूपेश यदु ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप के भाग लेने एवं अच्छे प्रदर्शन करने के लिए सभी को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l