गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिला चिकित्सालय GPM में भोजन से सम्बंधित महिला समूह में लग रहे आरोप निराधार है…

 

जीपीएम/गौरेला : पिछले कुछ दिनों से मरीजों को मिलने वाले भोजन को लेकर जिला अस्पताल काफी चर्चे पर हैं, हमारे द्वारा जब इस मामले की सही तरीके से जांच की गई तो पता चल की महिला समूह पर लग रहे आरोप निराधार है साथ ही समाजसेवक श्रीनू राव जोकि महिलाओं को कुछ राशि देकर उनके सहायता के उद्देश से वहा जाते है, महिला समूह से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि शासन से मिलने वाली राशि जोकि समय पर नहीं मिल पाती है जिसके कारण हमें श्रीनू राव के द्वारा सहयोग हेतु राशि प्रदान की जाती है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उसे गलत तरीके से समझ कर फर्जी शिकायत की गई थी

Back to top button
Don`t copy text!