close
Chhattisgarh

फेरीवाले 75 वर्षीय बुजुर्ग का सामान हुआ चोरी, दो मिनट में पहुँची डायल 112 टीम की तत्परता से मिला वापस… बुजुर्ग ने डॉयल-112 के कार्य की सराहना करते हुए तहेदिल से किया धन्यवाद…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

बिलासपुर// घटना का संक्षिप्त विवरण एक 75 वर्षीय बुजुर्ग फेरीवाले का सामान चोरी हो जाने की सूचना सिविल लाइन डॉयल 112 टीम को प्राप्त हुई, इवेंट को गंभीरता से लेते हुए 112 टीम के आरक्षक 112 धर्मेश बघेल एवं चालक ऋषभ शर्मा 2 मिनट के अंदर घटनास्थल पहुंचे जहाँ मंगल VIP रोड निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने जीवनयापन हेतु आसपास के दुकानदारो को किराना सामान उपलब्ध कराता है एवं उसकी कमाई से अपना गुजारा करता है रोज की तरह आज भी वह सामान लेकर घर से निकला था की मंगला चौक वंदना हॉस्पिटल के पास साइकिल खड़ी कर दुकान में सामान दे रहा था की अज्ञात चोर द्वारा साइकिल में रखे सामान को चोरी कर लिया गया। जिस पर 112 टीम द्वारा अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आस पास पता तलाश करने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसने बुजुर्ग का सामान रखा हुआ था जिसका पीछा करने पर वह समान छोड़ कर फरार हो गया सामान को बुजुर्ग व्यक्ति को सुपुर्द किया गया। जिसे सही सलामत पा कर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं सिविल लाइन 112 के आरक्षक 1112 धर्मेश बघेल एवं चालक ऋषभ शर्मा का दिल से आभार व्यक्त किया ।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने इस त्वरित कार्यवाही हेतु दोनों कर्मचारियों की सराहना की ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!