STATE TV INDIA कोरिया।ग्राम पंचायत पोटेडांड़ और डोंहड़ा में लंबे समय से पटवारी न होने की समस्या अब खत्म हो गई है। STATE Tv India पर खबर लगाने जाने का बड़ा असर दिखा और प्रशासन ने दोनों पंचायतों के लिए नए पटवारी की नियुक्ति कर दी है।
दरअसल, कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर ने पूर्व पटवारी को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से पंचायत कार्यालय के कामकाज ठप पड़ गए थे। भूमि संबंधी कार्य, नामांतरण, जाति व निवास प्रमाण पत्र जैसी जरूरी सेवाएं बंद हो गई थीं, जिससे ग्रामीण परेशान थे।
ग्रामीणों की परेशानी को लेकर STATE Tv India ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। खबर का असर हुआ और प्रशासन हरकत में आ गया। अब नए पटवारी कन्हैया लाल गोयन की नियुक्ति से लोगों ने राहत की सांस ली है।
ग्रामीणों ने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि—
“STATE Tv India की वजह से हमारी समस्या का समाधान हुआ, अब हमें अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।”