Chhattisgarhकोरिया
कचरों को समेटने वाला डस्टबिन खुद बिखरा,भ्रष्टाचार की आने लगी बु , स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत हुआ था निर्माण…
WhatsApp Group Join Now
कोरिया :- भारत को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना की शुरुवात की शौचालय निर्माण से लेकर कचरा को समेटने डस्ट बिन जैसे अनेकों उपाय की जा रही है। और खण्ड खण्ड करके लाखो करोड़ो रुपए देश को स्वच्छ बनाने में खर्च की जा रही है। धरातल में इस योजना का क्रियान्वयन तो हो रहा पर गुणवत्ता औऱ उपयोगिता कोसो दूर दिखाई दे रही है।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चेरवापारा अंतर्गत मुख्यमार्ग में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बने इस डस्ट बिन को ही देख लीजिए जिसकी एक छोर की दीवार धराशाही हो गई। जिससे साफ है कि ये निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन हुआ है। किसी तरह से निर्माण कार्य करा कर राशि आहरण पर ज्यादा ध्यान होता है। मगर निर्माण कार्य के समय गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया जाता है। जिसका परिणाम आगे देखने को मिलता है। विकास के लिए निर्माण कार्यो के स्वीकृति के लिए संबंधित फाइल कई टेबलों से होकर गुजरात है। राशि आहरण के लिए भी बहुत से हांथो का सहयोग होता है। मगर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नही देता औऱ स्वच्छ भारत मिशन योजना में सिर्फ शासन का धन स्वच्छ होता दिखाई दे रहा है। उपयोगिता कहा जा सकता है शून्य है। आकड़ो औऱ पन्नो से हट कर इस योजना के क्रियान्वयन के जमीनीस्तर पर नजर डाले तो कुछ ऐसी तस्वीर जिले के हर गांव,कस्बे से निकल कर सामने आती है। जरूरत है जमीनी स्तर पर योजनाओं के सही क्रियान्वयन में झुमट रहे ग्रहणो को दूर करने की ,बरहाल देखना होगा जिम्मेदार की नजर कब इन छोटे छोटे मामलों पर पड़ती है। औऱ क्या कार्यवाही होगी। छुट्टी हुई खबरों के लिए पड़ते रहे स्टेट टीव्ही इंडिया का वेब पेज फिर हाजिर होंगे छोटी खबरों के साँथ जो छूट रही ।