छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

अरपा कोलवासरी के समर्थन में उतरा पूरा क्षेत्र, 25 अगस्त को होगा सफल जनसुनवाई….

On: August 20, 2025 6:55 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

दुर्गेश चंद्राकर

मस्तुरी – जयरामनगर क्षेत्र के ग्राम रलिया में अरपा कोलवासरी खुलने जा रहा है। जिसके समर्थन में पूरा क्षेत्र है। वर्तमान में युवाओ के सामने रोजगार बड़ी चुनौती बनी हुई है ऐसे में क्षेत्र में अगर कोलवासरी खुलता है तो लोगो को रोजगार के संसाधन मिलेंगे। ऐसे में क्षेत्र की जनता समर्थन में उतर चुके है। अरपा कोलवासरी के संचालक ने शासन के गाईड लाइन के अनुरूप काम करने का निर्णय लिया है साथ ही क्षेत्र की जनता का स्वास्थ का भी ध्यान दिया जाएगा।

आखिर जनता क्यो कर रही है कोलवासरी का समर्थन…..?

कोलवासरी के खुलने से क्षेत्र की जनता को रोजगार का अवसर मिलेगा। रोजगार के संसाधन उपलब्ध होगा। क्षेत्र की राजस्व में बढ़ोतरी होगी। और क्षेत्र में भी लोगो को लाभ मिलेंगे।

आखिर कैसे शासन के अनुरूप करेंगे काम क्या है प्लान..?

अरपा कोलवासरी के संचालक मित्तल ने पर्यावरण और स्वास्थ को लेकर विशेष ध्यान दे रहे है।
कोलवासरी के प्रस्तावित जगह पर पहले से ही वृक्षारोपण कर बड़े बड़े पेड़ तैयार कर चुके है। जिससे पर्यावण प्रदूषण रोका जा सकता है। जससे लोगो की स्वस्थ पर असर नही पड़ेगा। कोलवासरी में जगह जगह स्प्रिंकल का व्यवस्था रहेगा। साथ ही रोड को दुरुस्त भी किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

और पढ़ें

अरपा कोल वाशरी परियोजना का जनसुनवाई संपन्न, रोजी रोजगार के लिए ग्रामीणों ने दिया समर्थन

मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

फर्जी एनओसी से बना वेयरहाउसिंग…. मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा का मामला….

मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में किया गया “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वार विष्णु सरकार” अभियान का शुभारंभ… आवास प्लस 2.0 का लाभ मिलने से हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी……

जैतस्तंभ का पूजा कर, नागेंद्र राय ने किया चुनाव प्रचार का भव्य शुभारंभ….

सैलानियों को लुभा रहे बिलासपुर के पर्यटन स्थल, शहर की यात्रा कर इन जगहों की खूबसूरती को करें महसूस….

Don`t copy text!