150 से अधिक पशुओं का जमावड़ा मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासनिक जिम्मेदारों ने हटवाया…
कोरिया :- जिले के कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने सड़क सुरक्षा को लेकर कुछ दिनों पूर्व कड़े निर्देश जारी किए है। जिसके परिपालन में लगातार तस्वीरे आ रही है। सड़क से मवेशियों को हटाने प्रशासनिक स्तर से पुरजोर कोशिस की जा रही है। हाल ही में शाम के वक्त की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमे पंचायती टीम के साँथ स्थानीय ग्रामीण भी पशुओं को हटवाने में सहयोग करते नजर आए आपको बता दे कि ग्राम पंचायत नौगई ,कटगोड़ी के बीच देर शाम 150 से अधिक मवेशियों का मुख्यमार्ग में जमावड़ा था । जिसे देख स्थानीय ग्रामीण और पंचायत सचिव रवि किंडो,रोजगार सहायक दुबराज सिंह के अगवाही में सड़को से हटा कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कराया गया ताकि मवेशियों से सड़क दुर्घटना और फसल बर्बादी से बचाया जा सके । आपको ये भी बता दे कि कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने मवेशियों को सड़क से दूर करने के लिए प्रशासनिक कसावट लाई है ताकि पशुओं के सड़क में जमावड़े से हो रही दुर्घटनाओं से राहगीरों को सुरक्षित रखा जाए जिसके परिपालन में जिम्मेदार एक्टिव नजर आ रहे है वही स्थानीय ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।