संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय पहुंचे कोरिया, भव्य सम्मान समारोह में पदोन्नति पत्र सौंपते हुए कहा की विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं महेश
समाज सेवा जनहित एवं जीवन रक्षा के कार्य को अपना जीवन समर्पित कर देने वाले डॉ. मिश्रा बने नायक से हवलदार
STATE TV INDIA कोरिया।नगर सेना विभाग के संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय सोमवार को नगरसेना कार्यालय तलवापारा बैकुंठपुर पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्राप्त कर तन समर्पित, मन समर्पित यह जीवन समाज सेवा के नाम समर्पित वाक्य को चरितार्थ करने वाले ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर नायक डॉक्टर महेश मिश्रा को भव्य सम्मान समारोह आयोजित करते हुए नायक से हवलदार के पद पर पदोन्नति आदेश प्रदान करते हुए श्री मिश्रा को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि हम सबको इन पर गर्व है,निश्चित रूप से ऐसे कर्मचारी जब आपके पास हो तो इससे विभाग का नाम रौशन के साथ ही आम जनमानस में सकारात्मक प्रभाव होता है।
गौरतलब है कि डॉ. मिश्रा विगत दो दशकों से निरंतर जन जागरूकता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सैकड़ो जान बचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं जिसके फल स्वरूप उन्हें राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुआ है, जिससे आज पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं कोरिया जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवं राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने पर क्षेत्र के विधायक भईया लाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव के साथ ही जनप्रतिनिधि, मीडिया के पदाधिकारी व प्रतिनिधि प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी /कर्मचारी, गणमान्य जन के साथ ही इष्ट मित्र उनके निवास स्थान पर पहुंचकर निरंतर बधाई, शुभकामना एवं सम्मान भेंट कर रहे हैं। इतने व्यापक पैमाने पर लोगों का घर पहुंच कर सम्मान भेंट करना यह दिखाता है कि महेश ने किस कदर लोगों के दिलों पर अपनी जगह बनाई है। अब तो पूरे जिले में एक ही चर्चा है क्या अमीर, क्या गरीब महेश भाई सबके करीब।