छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनने की प्रक्रिया शुरुआत हुई खरसिया नगर सरकार ने विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया…

On: June 27, 2024 4:17 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनने की प्रक्रिया शुरुआत हुई खरसिया नगर सरकार ने विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया विगत अर्से से खरसिया वासियों की सबसे बहुप्रतीक्षित मांग खरसिया में ओव्हरब्रिज बनाये जाने की रही हैं जो खरसिया विधायक उमेश पटेल के अथाह प्रयासों से अब पूरी होने जा रही हैं, खरसिया में ओव्हरब्रिज बनाये जाने की शासकीय स्वीकृति, जमीनों का मुआवजा, टेंडर प्रक्रिया एवं भूमिपूजन प्रदेश में कांग्रेस सरकार रहते ही पूरी हो चुकी थी किन्तु समूचे देश मे लोकसभा चुनाव होने की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाने के कारण खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनने की प्रक्रिया को रोकना पड़ गया था अब लोकसभा चुनाव के परिणाम आने एवं आचार संहिता खत्म होने के बाद रेलवे ओव्हरब्रिज बनाये जाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गयी हैं ओव्हरब्रिज बनने के अंतर्गत आने वाली जमीनों को खाली कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी हैं अब बहुत जल्द खरसिया वासियों का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनाये जाने के लिए स्वीकृति दिलाये जाने एवं उसे मूर्त रूप प्रदान करने के लिए खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सहिस कांग्रेस पार्षद दल के सदस्यों श्रीमती श्वेता सुनील विश्वकर्मा, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, श्रीमती अमिता लाला राठौर, श्रीमती शकुंतला परीक्षित राठौर, श्री ज्योति सिदार श्रीमती अनसुईया सन्यासी मेहर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्री रेशम गवेल, श्री परदेशी यादव एवं श्रीमती जयंती राम शर्मा ने खरसिया विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!