निलंबन के बाद एक माह बीता, नहीं खुला पटवारी कार्यालय का दरवाजा – जाति प्रमाण पत्र व जमीन संबंधी कार्य ठप
State Tv india कोरिया। ग्राम पंचायत डोंहड़ा और पोटेडांड के ग्रामीण पिछले कई दिनों से पटवारी कार्यालय के बंद होने से परेशान हैं। पूर्व में पदस्थ पटवारी को कार्य में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद से अब तक नए पटवारी की पदस्थापना नहीं हो सकी है, जिसके चलते ग्रामीणों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, खसरा-नक्शा, बंटवारा सहित जमीन से जुड़े कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। कार्यालय का दरवाजा न खुलने से लोगों को बार-बार ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अनियमितता पाए जाने पर जिस प्रकार कलेक्टर ने तत्काल पटवारी को निलंबित किया ठीक उसी प्रकार नए पटवारी की पदस्थापना भी करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज एक माह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक नए पटवारी की पदस्थापना नहीं हुआ है । ग्रामीण बुनियादी राजस्व सेवाओं से कोसों दूर है बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कब तक नए पटवारी की पदस्थापना करते हैं।