Chhattisgarhकोरिया

जंगल मे बंधा बोरा और कुछ दूर सायकल पड़ा देख ग्रामीण के होश उड़े

कोरिया वन मंडल के सोनहत वन परिक्षेत्र अंतर्गत अमहर जंगल मे समान से भरा बंधा बोरा और कुछ दूर सायकल पड़ा देख जंगल गए ग्रामीण के होश उड़ गए गांव वापस आ कर सरपंच को जानकारी दी असंका व्यक्त की बोरे में लाश हो सकता है जिसके बाद सरपंच की सूचना पर सोनहत पुलिस मौके का मुआयना करने जंगल पहुँची प्रथम दृष्ट्या बोरी में लाश होने की संभावना ग्रामीण जाहिर कर रहे थे । पुलिस मौके पर पहुच कर बोरियों को खुलवाया जिसमे कपड़े,पीड़ा,फड़वा घरेलू उपयोग के समान निकले जिसके बाद ग्रामीणों की दहसत खत्म हुई । पुलिस ने समान को सुरक्षित रखवा दिया है समान के साँथ कॉपी में मिले आधार कार्ड से व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!