कोरिया वन मंडल के सोनहत वन परिक्षेत्र अंतर्गत अमहर जंगल मे समान से भरा बंधा बोरा और कुछ दूर सायकल पड़ा देख जंगल गए ग्रामीण के होश उड़ गए गांव वापस आ कर सरपंच को जानकारी दी असंका व्यक्त की बोरे में लाश हो सकता है जिसके बाद सरपंच की सूचना पर सोनहत पुलिस मौके का मुआयना करने जंगल पहुँची प्रथम दृष्ट्या बोरी में लाश होने की संभावना ग्रामीण जाहिर कर रहे थे । पुलिस मौके पर पहुच कर बोरियों को खुलवाया जिसमे कपड़े,पीड़ा,फड़वा घरेलू उपयोग के समान निकले जिसके बाद ग्रामीणों की दहसत खत्म हुई । पुलिस ने समान को सुरक्षित रखवा दिया है समान के साँथ कॉपी में मिले आधार कार्ड से व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है।
जंगल मे बंधा बोरा और कुछ दूर सायकल पड़ा देख ग्रामीण के होश उड़े
On: November 30, 2024 2:38 PM
◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---