Chhattisgarhकोरबा

राशन दुकान लबेद का ताला तोड़कर 43 क्विंटल चावल की चोरी…

WhatsApp Group Join Now

नीलकमल पटेल कोरबा – जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लबेद के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 17 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने 43 क्विंटल चावल को चोरी कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लबेद के उचित मूल्य की दुकान का संचालन ज्योति महिला स्व.सहायता समूह द्वारा किया जाता है जिसमें वह सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 17 जुलाई की रात्रि 1 बजे के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा 43 क्विंटल चावल की चोरी कर ली गई। जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए है । बताया गया कि चोर 4 पहिया वाहन से चोरी करने आये और चोरी करके ले गये, क्योंकि चावल बासीन पाठ तक गिरा हुआ है जिससे संभावित पता चलता है कि चोर चार पहिया वाहन से सक्ती नगरदा रास्ता की ओर चावल लेकर गये है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305,331 – BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!