जमीन विवाद व अपनी मां को टोनही बोले जाने की हत्या…लगभग दस साल पहले दोनों परिवारों मे मध्य जमीन विवाद था
बिलासपुर /सीपत सतीश यादव/ :- दिन सोमवार रक्षा बंधन के दिन ही पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम लगरा में लगभग दोपहर 13:00 बजे जमीन विवाद, अपनी मां को टोनही बोले जाने पर और पिता (तिलक केवट) की हत्या का बदला लेने को लेकर पुरानी रंजिश होने से तीन भाई हेमंत केवट, धर्मेंद्र केवट और जितेंद्र केवट सभी पिता स्व तिलक केवट ने मिलकर छत लाल केवट पिता संतोष केवट उम्र 30 वर्ष बजरंग चौक लगरा की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
मृतक छतलाल और उसके परिवार के द्वारा आरोपी हेमंत, धर्मेंद्र और जितेंद्र केवट की मां को टोनही बोला जाता था। दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद भी है।लगभग दस साल पहले दोनों परिवारों के मध्य जमीन विवाद और आरोपीगण की मां को टोनही बोलने के विवाद को लेकर छतलाल केवट(मृतक) और उसके पिता संतोष केवट ने मिलकर आरोपीगण के पिता तिलक केवट की गांव में हत्या कर दी थी।आज की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल दो आरोपी धर्मेंद्र और हेमंत केवट को पकड़ा गया है। एक आरोपी जितेंद्र केवट पिता स्व तिलक केवट घटना के बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।