छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

नौकरी लगवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार… कंप्यूटर की दुकान से फर्जी सील – साइन और नियुक्ति पत्र बनवाते थे

On: June 9, 2024 9:13 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

चिरमिरी पोड़ी//नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने और फर्जी सेल साइन कर नियक्ति पत्र देने केमामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लेबर ब्लॉक थोड़ी निवासी संध्या सिंह की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है प्रार्थी नेपुलिस को बताया की उनकी बड़ी बहन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है उसी गांव की अर्चना पल भी आंगनबाड़ी में काम करती है वर्ष 2023 में सितंबर में बातचीत के दौरान अर्चनापाल ने बताया की उनका मंत्रालय तथा एमसी कलेक्ट्रेट में अच्छी जान पहचान है पैसा देखकर बेटे नितेश पाल का कलेक्ट महेंद्रगढ़ में नौकरी लगवाई हूं फिर उससे भी पैसा देकर नौकरी लगवाने का प्रॉब्लम दिया और  उसको मौसी का बेटा शुभम सिंह व अर्चना पाल सर भूख में मिले उनके साथ में निलेशपाल तथा संदीप पाल भी थे नौकरी लगवाने के बाद फाइनल होने पर प्रार्थी ने चेक नगद एवं फोनपे के माध्यम से आरोपी को दो लाख तीस हजार दी थी नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थीया सहित अन्य लोग अपना पैसा मांगने लगे जिससे नितेश पाल और भाई संदीप पाल में महेंद्रगढ़ में ग्लोबल के संचालक ताहा बोहरा के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भवन अटल नगर नयन रायपुर का फर्जी नियक्ति पत्र बनवाया । जिसमें कार्यालय कलेक्टर हम जिला दंडाधिकारी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की फर्जी सील एवं हस्ताक्षर किया दिया गया था मामले में आरोपी नितेश पाल उर्फ विकास पाल को अभी रक्षा मिले कर पूछताछ की गई इस दौरन अपनी मां अर्चना पाल मौसेरा भाई संदीप पाल मनेंद्रगढ़ के अन्य आरोपियों और ताहा बोहरा के साथ नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखोंका ठगी करना स्वीकार किया गया है । मामले में आरोपियोंके खिलाफ 420 467 468 471 472 473 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!