Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर
कच्ची महुआ शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत
नीलकमल पटेल //ब्लॉक रिपोर्टर करतला
कोरबा जिले के करतला थाना क्षेञ में कच्ची महुआ शराब सेवन करने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है घटना करतला थाना छेत्र की ग्राम पंचायत कोटमेर की है जानकारी के अनुसार तीनो की मृत्यु जहरीली कच्ची शराब पीने से हुई है मृतको में मालती बाई 50 वर्ष रामसिंह 60 वर्ष तथा बेद राम 49 वर्ष है तीनो मृतक बेदराम के घर मे शराब का सेवन कर रहे थे घर मे पुलिस को चखना और कच्ची महुआ शराब शव के पास रखा मिला इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी की मौत जहरीली महुआ शराब पीने से हुआ है !
घटना की सूचना मिलने पर तुरंत एसपी सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे जाच का निर्देश दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी!