छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य


सुशासन तिहार के समाधान शिविर में आयोजित हो रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम

On: May 19, 2025 11:54 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---
  • विधायक, कलेक्टर, एसपी, जनप्रतिनिधि अपने उद्बोधन में यातायात नियमों का पालन करने निरंतर कर रहे अपील

      बैकुंठपुर कोरिया//समाधान शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 ग्राम पंचायत के निवासियों व शहरी क्षेत्र में 15 से 20 वार्ड वासियों के समस्याओं का हो रहा समाधान, सभी को मिल रही यातायात सहित विविध नियमों की जानकारी

      यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों के साथ ही, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न,टोनही प्रताड़ना, पाक्सो, बाल विवाह, ह्यूमन ट्रैफिकिंग व नए कानून से संबंधित दे रहे विस्तृत जानकारी*

     कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर के मार्गदर्शन में एवं यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े के नेतृत्व में थाना व यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ व्यापक पैमाने पर आम जनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित समाधान शिविर में यातायात जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी लगाये जा रहे हैं।

     ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर यातायात प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर डॉ. महेश मिश्रा द्वारा जिले में आयोजित समाधान शिविरों में यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध, मानव व्यापार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।नाबालिग छात्रों को वाहन न चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया।

          श्री मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग, गुड समेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क सुरक्षा मितान, सड़क पर वाहन चलाने का सही तरीका, मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन नहीं करने, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

      जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित उक्त जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, यातायात प्रभारी वीरबल राजवाड़े, थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल, विनोद पासवान, विपिन लकड़ा, प्रमोद पांडेय, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, बालेश्वर महानंदी, सहायक उप निरीक्षक महेश कुशवाहा, इंद्रजीत सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक पांडेय, आरक्षक मनोज पांडेय, प्रदीप श्याम, गुलशन महानदियांँ, देव प्रसाद, केशव सोनवानी महिला आरक्षक रंजना बेक के साथ नायक डॉ. महेश मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!