छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

राजधानी रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों सम्मानित हुए ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा

On: January 12, 2025 2:12 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

रायपुर//राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर राजधानी के मेयफेयर रिजॉर्ट नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित साधना न्यूज़ के नेशनल रोड सेफ्टी मेगाकांक्लेव सड़क सुरक्षा अभियान पर खास कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पर परिचर्चा के आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा एवं कोरिया जिले के यातायात में पदस्थ लांस नायक महेश मिश्रा को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि लांस नायक महेश मिश्रा निःस्वार्थ भाव से निरंतर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश एवं देश स्तर पर जाने जाते हैं और छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी यातायात जागरूकता अभियान संचालित करते रहे हैं। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं परिवहन सचिव आईएएस श्री एस. प्रकाश के हाथों सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्री मिश्रा ने आग्रह किया कि लोग अपनी जीवन रक्षा के लिए नियमों का पालन करें यातायात नियमों का पालन करने पर गर्व की अनुभूति करें ना कि नियम तोड़कर अपनी बहादुरी साबित करने का प्रयास, वाहन चालन एवं पीछे सवार होने की स्थिति में केवल हेलमेट और सीट बेल्ट का धारण कर चलने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 40% की कमी आती है। वाहन दुर्घटना अपने आप नहीं हुआ करती आपकी जरा सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है, नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सम्मान हेतु श्री मिश्रा ने साधना न्यूज के चैनल हेड आर.के. गांधी एवं संभागीय ब्यूरो चीफ सरगुजा संभाग अरुण जैन का विशेष आभार व्यक्त किया।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!