छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

नाबालिक व स्टंट बाजों एवं तीन-चार सवारी बैठा कर चलने वाले चालकों पर यातायात पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

On: June 17, 2025 9:51 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

Statetvindia कोरिया //पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालन करने वाले चालकों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत एक माह के दौरान 1000 से अधिक वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया है।

चालानी कार्यवाही के दौरान खासकर नाबालिक वाहन चालक, वाहन चालन के दौरान स्टंट बाजी करना, वाहन में तीन- चार-पांच सवारी बैठा कर चलना, मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करना एवं तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करने वाले चालकों पर विशेष तौर पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े ने वाहन स्वामी एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि कृपया अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, नाबालिक बच्चे वाहन चलाने हेतु अनिवार्य उम्र के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी वाहन चलाने के लिए योग्य नहीं होते हैं जिस कारण सड़क पर स्वयं उनके एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के जान को खतरा बना रहता है एवं दुर्घटना घटित होने की पूरी संभावना बनी रहती है, तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करने से पूर्व में भी कई सड़क दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिस पर लगाम लगाने हेतु ऐसे वाहनों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर, नशे की हालत में वाहन चालन करने वाले व हेलमेट एवं सीट बेल्ट पर भी निरंतर कार्यवाही जारी है।

वाहन चालकों से अपील है कि वाहन चालन के दौरान अपने वाहन के समस्त कागजात के हार्ड या सॉफ्ट कॉपी अपने पास अनिवार्य रूप से रखें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें, क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं, माल वाहक वाहनों में सवारी परिवहन ना करें, तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चालन ना करें, नाबालिक बच्चों के हाथों में वाहन ना दें, वाहन चालन के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें,वाहन में आगे एवं पीछे निर्धारित मापदंड के अनुरूप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य रूप से लगवा लेवें, यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने में यातायात पुलिस की सहायता करें।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

और पढ़ें

Koriya:कलेक्टर के निर्देश का दिखा असर-सड़कों से हटाए जा रहे आवारा मवेशी

यातायात, साइबर, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, शिक्षा एवं अनुशासन जैसे विषयों पर विद्यार्थी हुए जागरूक

भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से बकाया वसूली की कार्यवाही जारी

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज गुप्ता को दी सरगुजा संभाग की कामना बने संभागीय अध्यक्ष

अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें – कलेक्टर श्रीमती चंदन

पनिका समाज का जिला अध्यक्ष बने राजाराम जाता एवं युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बने उमाशंकर बंटी और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बने बबीता ग्वाले,पनिका समाज का सर्व समिति से चुनाव संपन्न हुआ l 

Don`t copy text!