कोरबा

दीपका :युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा द्वारा कलिंगा कंपनी के विरुद्ध दिए गए मांग पत्र पर त्रिपक्षीय वार्ता सम्पन्न

दीपका:- एसईसीएल के दीपका खदान में नियोजित आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस व समस्त जिला युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने कंपनी को ज्ञापन सौंपा था।

जिसे लेकर दीपका एसईसीएल प्रबंधन द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से मनोज कुमार (महाप्रबंधक दीपका परियोजना), नरेश प्रसाद (महाप्रबंधक प्लानिंग), जे के दूबे कार्मिक प्रबंधक दीपका परियोजना, डी के मेश्राम राजस्व अधिकारी, विकास दूबे महाप्रबंधक के के सी , दीनु प्रबंधक, एच .आर एवं तनवीर अहमद ,प्रदेश सचिव छ. ग़.प्रदेश कांग्रेस, रहमान खान , अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधान सभा,तारकेश्वर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि,वरिष्ठ कांग्रेस नेता लोकेश राठौर, जिला महासचिव युवा कांग्रेस भरत मिश्रा ,बालेन्द्र सिंह, अफजल अली पूर्व एल्डरमैन, महासचिव शत्रुहन पटेल, कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, दीपका ब्लाक अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, शानिदेव के समक्ष बैठक आयोजित कि गई।

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तनवीर अहमद (प्रदेश सचिव) व युवा कांग्रेस द्वारा कलिंगा कम्पनी के निम्न अनियमिताओं के बारे चर्चा किया गया।

त्रिपक्षीय वार्ता में एसईसीएल के उच्च अधिकारियों व कलिंगा कंपनी के प्रबंधक के बीच निम्न समझौता वार्ता किया गया।:-
1. किसी भी बाहरी व्यक्ति को कंपनी के किसी भी कार्य में नहीं रखा जायेगा। सौ प्रतिशत भूविस्थापितों ,स्थानीयबरोजगारों एवं एसईसीएल कर्मियों के बेरोजगार श्रमिक पुत्रों को रखा जायेगा।
2. कंपनी द्वारा ड्राइवरों को साप्ताहिक अवकाश का वेतन भुगतन किया जाएगा,त्यौहारों के अनिवार्य छुट्टी के समय श्रमिकों से जबरदस्ती कार्य नहीं कराया जाएगा,ड्यूटी करने की स्थिति में डबल हाजरी दिया जाएगा। साप्ताहिक अवकाश का वेतन भुगतान किया जायेगा एवं अनिवार्य छुट्टी में कार्य का भुगतान नियमानुसार दोगुना दिया जायेगा। कलिंगा कंपनी के प्रबंधन ने साल ने पांच त्योहारों के समय वेतन दोगुना देने की मांग पर सहमति देते हुए इसे तत्काल लागू करने का आश्वासन दिया।
3. श्रमिकों को समय-समय पर अनिवार्य मेडिकल जांच और बीमारी की हालत में इलाज और दवाई का कंपनी द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जायेगा।
4. कंपनी में कुल सभी कुशल, अर्धकुशल एवं कुशल श्रमिक कार्यरत है उन्हें पीएफ, पेंशन, दुर्घटना बीमा समय पर अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
त्रिपक्षीय वार्ता में एसईसीएल व कलिंगा कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया हैं। युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान ने कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता में जिन मुद्दों पर चर्चा की उपरांत सहमति बनी है उसे पूरी तरह लागू किया जाएगा।यदि इन मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में पुनः कलिंगा कंपनी के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। एस ई सी एल प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि वार्ता में बनी सहमति का अनुपालन कलिंगा कंपनी करने को बाध्य होगी।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!