Chhattisgarhकोरिया
मनसुख धनुहर पुल पर फिर पलटा धान से भरा ट्रक…हादसों का गढ बना मनसुख धनुहर पुल
कोरिया ब्रेक: बैकुंठपुर से बिलासपुर मार्ग मनसुख धनुहर पुल पर फिर धान से भरा ट्रक पलटा। हादसे में वाहन चालक व हेल्पर सलामत,हादसों का गढ़ बना मनसुख धनुहर हर 15 दिवस के भीतर हो रही है हादसा जिम्मेदार मौन क्यों ? क्या ट्रक चालक को अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं कार्य सिस्टम पर उठ रहे हैं सवाल ?