Chhattisgarhकोरबा
छातापाठ जंगल पहुंचा दंतैल हाथी,वन विभाग ग्रामीणों को जंगल न जाने के लिए लगातार सतर्क कर रहे हैं…
नीलकमल पटेल
करतला – करतला ब्लॉक के छातापाठ लबेद के जंगल में अपने झूंङ से अलग होकर एक दंतैल हाथी लगभग 2 – 3 दिन से विचरण कर रहे है तथा किसी की बारी के झोपडी को रात में नुकसान पहुँचा रहे है तथा वन विभाग लगातार आस पास के गांव के ग्रामीणों को जंगल न जाने के लिए सतर्क कर रहे है ।