धोखाधड़ी करने गांव तक पहुंच रहे हैं अज्ञात लोग महिलाओं को बना रहे अपना शिकार
कोरबा/दीपका/नोनबिर्रा÷ पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नोनबिर्रा के स्कूलपारा में सागर कंप्यूटर के नाम से संचालित ऑनलाइन सर्विस एवं बैंकिंग काम किया जाता है इसी दरमियान कल करीब 11:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आकर फोन पर के माध्यम से मुझे 5000 चाहिए कहकर बताया और अपने साथी को दुकान में लगा फोन पे का क्यूअर को भेजा 2 से तीन मिनट के बाद दुकान में खड़े व्यक्ति द्वारा को रिसीविंग दिखाए मोबाइल से आपके खाते में 5100 डल गया है दुकान संचालिका द्वारा उन्हें बताया पैसा मेरे खाता या वायलेट में नहीं आया तो व्यक्ति बोला कि हो सके तो सर्वर में फस गया होगा विश्वास करके मुझे पैसा दे दीजिए सर्वर में फंसा होगा तो मेरे खाता में आएगा तो मैं आपको वापस कर दूंगा बोलकर 5000 पैसा लेकर चला गया,संचालिका के पति जब शाम को ड्यूटी करके घर आया तो पूरी घटना के जानकारी अपने पति को बताए तब उन्हें धोखाधड़ी की आभास होने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए नंबर 9752499520 पर संपर्क कर पैसा की मांग किया गया तब व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करने लगा वही पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पर बोला की थाना में ही जाकर मारपीट करने की धमकी देने भी देने लगा धोखाधड़ी करने वालों का इतना बुलंद हो चुके हैं कि अब गांव में जाकर महिलाओं को भी अपना शिकार बना रहे हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका एक ग्रुप ही क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है आप सभी सतर्क एवं सावधान रहें अनजान व्यक्ति से बिल्कुल भी लेनदेन ना करें अगर कही व्यक्ति के ऊपर शक हो तो तत्काल नजदीकी थाना में उनके बारे में शिकायत जरूर करें ताकि इस तरह से शिकार से बचा जा सके ।।