Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर
बिजली की आंख मिचौली से अब बर्दाश्त नहीं – उत्तम पटेल
WhatsApp Group Join Now
कोरबा – सब स्टेशन बोईदा के रामपुर फीडर के मुरली, सलिहापारा,सराईपाली,ओढ़ालीडीह,नायक पारा सहित अनेक गांव है आए दिन बिजली बंद होने से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली की समस्या से ग्रामीण फीडर के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है। बिजली नहीं होने से पानी की समस्या हो रही है। लोग तालाब से पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे लोगों की तबीयत खराब होने की समस्या से इन्कार नहीं किया जा सकता।रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है,इस संबंध में उत्तम पटेल ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से युवा नेता को सूचना मिलने पर बिजली की आंख मिचौली से बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा, जल्द ही बिजली ऑफिस का घेराव किया जायेगा।