बिलासपुर/सीपत – एनटीपीसी सीपत क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में बघर्रापारा के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष समिति द्वारा भगवान श्री गणेश जी विराजमान हुए हैं इसमें कार्यकर्ता परमेश्वर श्रीवास , रमेश साहू, मोंटू श्रीवास, रामायण जायसवाल, वासू भोई, सत्येंद्र साहू, राकेश साहू , ओम श्रीवास,भोला साहू, अंश कैवर्त , पवन नुनिया , अनुराग साहू, विक्की यादव, द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही हैं यह जानकारी दीपक वैष्णव के द्वारा दी गई है।
नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा नरगोडा बघर्रापारा में विराजे विघ्नहर्ता गणेश

On: September 12, 2024 1:50 PM
◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

