Chhattisgarhकोरिया

कोरिया :- पटरी सुरंग से गांववासी करते थे आना जाना,दोहरी पटरी निर्माण कार्य मार्ग की बनी बाधक,ग्रामीणों में आक्रोश…

Shailesh Gupta Korea:मुख्य मार्ग रोड से खुटहन पारा जाने का एक मात्र कच्चा सड़क है ग्राम पंचायत टेंगनी और खुटहन पारा के बिच मे रेलवे पटरी है जिसके वजह से हम ग्राम वासी रेलवे पटरी के पुल के नीचे से आना जाना करते हैं।

जिसके कारण आने जाने वाले लोग और हम ग्राम वासीयो को काफी परेसानी का सामना करना पडता है और हम खुटहन पारा वासियों को टेंगनी मैन रोड तक पहुंचने के लिए काफी मुस्किलो का सामना करते हुए आना जाना करना पडता है।

कितना आवेदन कितना प्रयास करने के बाद भी टेंगनी से खुटहन पारा जाने का रास्ता कच्ची है बरसात मे जगह जगह पर गहरे गढ़े और बहुत ज्यादा कीचड़ का सामना करते हुए जैसे तैसे लोग अपने घरों तक पहुचते हैं।

टेंगनी में डबल रेलवे पटरी बिछने का काम जोरों शोरों से चल रहा ग्राम पंचायत टेंगनी और खुटहन पारा के बीचों बीच रेलवे पटरी है जिसके पुल के नीचे से हम ग्राम वासी और आने जाने वाले लोग आना जाना करते हैं डबल पटरी बिछने के वजह से जिस पुल के नीचे से ग्राम वासी और लोग आना जाना करते हैं डबल पटरी बिछने के कारण पुल को खोद दिया गया है एक वही रास्ता था जो हमे टेगनी मैन रोड से मिलता था यही वजह है लोग परेसान है हमे डबल पटरी से कोई सिकायत नही हैं इससे हमारा गांव ही तरक्की करेगा हम बस ये चाहते है हमे टेंगनी मैन रोड पहुचने का रास्ता दिया जाए।।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!