छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

फर्जी एनओसी से बना वेयरहाउसिंग…. मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा का मामला….

On: July 8, 2025 9:24 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

दुर्गेश चंद्राकर

मस्तुरी: मस्तुरी क्षेत्र में एक बार फिर फर्जीवाडा का मामला सामने आया है। जिसमे जे.के.वेयर हाउसिंग संचालक जितेश अग्रवाल फर्जी तरीके से NOC लेकर वेयरहाउसिंग संचालित कर रहा है।

दरसल पूरा मामला मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा का है। जहां जे.के. वेयरहाउस संचालित हो रहा है। लेकिन वेयर हाउस खोलने के लिए जो लीगल प्रक्रिया होती है उसे संचालक पूरा नही कर पा रहा है। जिस वजह से संचालक फर्जी तरीका अपना कर काम कर रहा है। नियमतः संचालक को सर्व प्रथम ग्राम पंचायत से NOC लेना था। लेकिन फर्जी प्रस्ताव लेकर फर्जी तरीके से वेयरहाउस संचालित हो रही है।

मामले को लेकर जब हमने ग्राम पंचायत पड़ताल की तब चौकाने वाला मामला सामने आया। NOC में किसी भी पंच का हस्ताक्षर नही है और न ही प्रस्ताव बूक में इसका कोई जिक्र नही है। इससे साफ होता है कि मोहतरा में संचालित वेयरहाउस फर्जी तरीके से NOC लेकर संचालित हो रही है। इसको लेकर हमने पूर्व पंचों से चर्चा किया तब पता चला कि वेयरहाउस के बारे में किसी को जानकारी ही नही है और न ही कोई इसको लेकर बैठक हुआ है। अब अभी पंचों में भारी आक्रोश की स्थिति है।
वही मामले को लेकर मस्तुरी SDM प्रवेश पैकरा से बात कर अवगत कराया जाए गा। ऐसे फर्जी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही हो जससे भविष्य में कोई फर्जी न हो सके।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Leave a Comment

Don`t copy text!