लखनपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस…
कोरबा – विश्व आदिवासी दिवस ग्राम लखनपुर (कटघोरा) में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति छ.ग. पं.क्र. 19980/ छ.ग. गोंडवाना संघ पं.क्र. 3141 एवं युवा युवती प्रभाग जिला ईकाई कोरबा एवं लखनपुर के सभी सगा समाज कि उपस्थित में ९ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस (पर्यावरण संतुलन) दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष शोभरन सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत लखनपुर के संरपंच जगदीश प्रसाद नागेशिया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में दिनदयाल नागेशिया, शोहन सिंह श्रोते, गनपत सिंह उईके इनके अलावा आदिवासी समाज के अन्य अतिथियों में अमोल पावले, गोपाल पावले,ईश्वर सिंह नेटी,दिलेराम पोर्ते,शिव सिंद्राम, संतोष सिंह जगत,सम्पत सिंह पोर्ते,शिव कुमार टेकाम,फेंकू सिंह श्याम, बुधवारा बाई नागेशिया, सरस्वती बाई, सुकमति बाई,नीरा बाई आदि के गरिमामय उपस्थिति में आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम व विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो के साथ मनाया गया।