Chhattisgarhकोरबा

युवा कांग्रेस द्वारा कलिंगा कंपनी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी जोरो से… जगह-जगह ले रहे बैठक

कोरबा/दीपका:- एसईसीएल के दीपका खदान में नियोजित आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस व समस्त जिला युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने कंपनी को ज्ञापन सौंपा हैं।युवा कांग्रेस ने 15 दिवस कंपनी की रूख बदलाव का समय दिए, उसके बाद भी कलिंगा कंपनी द्वारा किसी प्रकार प्रतिक्रिया नहीं दी न ही बाहरी लोगों का भर्ती प्रक्रिया बंद किये। जिसे लेकर युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान व पूरा टीम द्वारा आसपास क्षेत्रों के भूविस्थापितों, स्थानीय बेरोजगार युवाओं का जगह-जगह बैठक ले रहे हैं। बहुत जल्द हि युवा कांग्रेस टीम द्वारा खदान बंद करने उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसका तैयार जोरों से हैं, आपको बता दें वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता लोकेश राठौर ने बताया कि स्थानीय क्षेत्रों में बैठक जोरों से लिया जा रहा हैं, बहुत हि जल्द खदान बंद कर उग्र आंदोलन किया जायेगा, तैयारी पूर्ण कर लिया गया हैं, पूरे दीपका एसईसीएल खदान को बंद किया जायेगा, लगभग क्षेत्रों से दो हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं द्वारा घेराबंदी किया जायेगा पूरे खदान का खनन, कोल परिवहन मांग पूरा नहीं होते तक बंद रहेगा। जिसका सम्पूर्ण जवाबदारी कलिंगा कंपनी व दीपका एसईसीएल का होगा।आज की बैठक में प्रमुख रूप से युवा सम्राट लोकेश राठौर, कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान, भरत मिश्रा युवा कांग्रेस जिला महासचिव, राम कुमार श्रीवास कांग्रेस जिला सचिव, तारकेश्वर मिश्रा आईटी सेल अध्यक्ष कोरबा, बालेन्द्र सिंह जिला महासचिव, शत्रुहन पटेल विधानसभा महासचिव, दीपका ब्लाक अध्यक्ष सद्दाम खान, हरदीबाजार ब्लाक अध्यक्ष विक्रम राठौर, कटघोरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, संघर्ष सेवा समिति सदस्य देवेंद्र यादव, सोनू गुप्ता, अनुराग पांडे, शनि देव, सफी खान, शोएब मिर्जा, विनोद पटेल, सतबीर, अभिनय कंवर, मुकेश कंवर, शंभू साहू, अशोक सारथी, रंजीत, विश्वाजीत, दुज राम, श्रवण कुमार, बलवान सिंह, सीता राम, अनिल, बार सिंह, सुनिल, रहमत खान, बसंत कश्यप, शेखर लाल, सुरेंद्र, शैलेश कुमार, छतकुमार श्रीवास, विकास यादव सहित सैकड़ो संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों व सदस्यों उपस्थित थे‌।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!